20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में खाना पड़ा था कागज

सीतामढ़ी : समाहरणालय गोली कांड को नजदीक से देखने व जानने वालों ने कोर्ट के फैसले के बाद अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ उस दौरान की बातों को साझा किया. उक्त कांड में जेल जा चुके बोखड़ा प्रखंड के महुआ गाछी के बिंदेश्वर बैठा व परोहा के रूश्तम ने बताया कि तीन माह से अधिक […]

सीतामढ़ी : समाहरणालय गोली कांड को नजदीक से देखने व जानने वालों ने कोर्ट के फैसले के बाद अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ उस दौरान की बातों को साझा किया. उक्त कांड में जेल जा चुके बोखड़ा प्रखंड के महुआ गाछी के बिंदेश्वर बैठा व परोहा के रूश्तम ने बताया कि तीन माह से अधिक तक जेल में रहे थे.
उस दौरान जेल में पुलिस काफी तबाह करती थी. उनके जैसे लोगों को जेल में कागज खा कर भूख मिटानी पड़ी थी.
नाले में शव के साथ पड़े रहे
बताया कि पूर्व विधायक राम चरित्र यादव का शव नाला में था. पुलिस की फायरिंग के दौरान जान बचाने के लिए शव के साथ नाला में छुपे रहे. बाद में नजर पड़ने पर पुलिस पकड़ ली थी.
सदमे से पिता जी की मौत
इधर, सजा पाये मनोज कुमार के भाई दीपक कुमार कहते हैं कि इस मामले में प्रशासन ने उनके भाई को फंसा दिया था. मामले में भाई मनोज का नाम आने से उनके पिता को सदमा लग गया था और उनकी मौत हो गयी थी. घटना के दौरान रहे डीएम व एसपी पर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए.
अब कोई नहीं बोलेगा
सजा सुनाये जाने के पूर्व कोर्ट परिसर में मो नासिर खां, मो तुफैल अहमद व लालबाबू महतो ने बताया कि अब किसी भी दल के नेता शायद हीं गरीबों के हक के लिए कुछ नहीं बोलेंगे. धरना-प्रदर्शन तो दूर की बात है.
मो असद की क्या है गलती
मो अमजद ने बताया कि उक्त कांड में रीगा के अन्हारी गांव के मुनिफ नद्दाफ की मौत हो गयी थी.पुलिस शव को जला रही थी. मुनिफ मुसलिम था. इस लिहाज से उसका बेटा मो कादिर राइन उनके भाई मो असद के पास पहुंचा और इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंच मो असद ने पुलिस से शव को जलाने के बजाय दफनाने की गुहार लगायी. पुलिस उसकी एक न सुनी और उसे गाली-गलौज कर भगा दिया. चूंकि वह गरीबों के नेता अनवारूल हक का भतीजा है. वे समझ नहीं पा रहें हैं मो असद ने कौन सी गलती कर दी थी.
एसपी ने चलायी थी गोली
पूर्व विधायक जयनंदन प्रसाद यादव ने बताया कि मात्र 12 मीटर की दूरी से तत्कालीन एसपी परेश सक्सेना ने गोली चलायी थी, जिसमें उनके पिता पूर्व विधायक राम चरित्र यादव की मौत हो गयी थी. हत्या करने वाले एसपी को पदोन्नति मिल गयी और जनता की आवाज उठाने वालों को सजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें