9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराओ, सर्टिफिकेट पाओ

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन वैसे छात्रों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है, जो क्लासरूम में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज करायेंगे. इसके लिए छात्र-छात्रओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. क्लासरूम में घटती छात्र-छात्राओं की संख्या की चिंताजनक स्थिति पर प्रभात खबर पिछले तीन दिनों से प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर रहा है. इस पर गुरुवार […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन वैसे छात्रों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है, जो क्लासरूम में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज करायेंगे. इसके लिए छात्र-छात्रओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. क्लासरूम में घटती छात्र-छात्राओं की संख्या की चिंताजनक स्थिति पर प्रभात खबर पिछले तीन दिनों से प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर रहा है. इस पर गुरुवार को टीएमबीयू के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उक्त घोषणा की.
कुलपति प्रो दुबे ने बताया कि सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज करानेवाले छात्र-छात्रओं को सर्टिफिकेट देने का प्रस्ताव आगामी एकेडमिक काउंसिल की बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा. इससे पूर्व सर्वाधिक उपस्थिति का मानक तय किया जायेगा. तय मानक में आनेवाले छात्रों की सूची संबंधित कॉलेज के प्रधानाचार्य व पीजी विभाग के अध्यक्ष विश्वविद्यालय को सौंपेंगे. इसके बाद छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि केवल छात्रों को प्रोत्साहित करने की ही नहीं, शिक्षकों को भी आत्ममंथन करने की जरूरत है. शिक्षक मार्गदर्शक की भूमिका में रहें. छात्रों की कमी उजागर करें. वर्ग में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. क्योंकि शिक्षक ही छात्रों के लिए आदर्श होते हैं. आदर्श शिक्षक बनने की आवश्यकता है. छात्रों को भी चाहिए कि जब सरकार व विश्वविद्यालय इतनी सुविधाएं दे रहे हैं, तो उन्हें इसका भरपूर उपयोग करना चाहिए. मेधावी शिक्षकों का खूब उपयोग करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें