शेखपुरा : मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष चमक लाल साहनी द्वारा गलत तरीके से कुंडा गांव स्थित सरकारी तालाब की बंदोबस्ती कर दिये जाने से दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
अध्यक्ष द्वारा की गयी इस धांधली के पश्चात उत्पन्न स्थिति को लेकर पीड़ित व मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य सुदामा केवट ने डीएम प्रणव कुमार को आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. सदर प्रखंड अंतर्गत पचना गांव निवासी सुदामा केवट ने बताया कि उसने 2012 से 2019 तक कुंडा पोखर की बंदोबस्ती की है. लेकिन, इसी बीच अध्यक्ष चमक लाल साहनी ने अपने स्वार्थ के खातिर मोटी रकम लेकर अपने पैड पर ही सैयद सहाबउद्दीन के नाम से इसी पोखर की बंदोबस्ती 2014-19 तक कर दी, जो कि सहकारी अधिनियम एवं समिति के उपविधि के विरुद्ध है. उन्होंने बताया कि एक तरफ जहां अध्यक्ष अपने पैड पर तालाब की बंदोबस्ती नहीं कर सकता है.
वहीं, सैय्यद सहाबउद्दीन समिति का सदस्य भी नहीं है. अध्यक्ष के इस करतूत के बाद तालाब के कारण अक्सर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. पीड़ित ने इस मामले में धांधली करने वाले अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.