बांका :बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा संघ के आह्वान पर विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर संविदा पर बहाल कर्मी के हड़ताल पर चले जाने से जिले की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है. पिछले एक जून से हड़ताल पर रहे संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार है. जिसको लेकर गुरुवार को सदर अस्पताल का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया.
किसी भी मरीज को अंदर नहीं आने दिया जा रहा था. जिसके बाद आशा और ममता कार्यकर्ताओं ने मुख्य भवन के मुख्य प्रवेश रास्ते को जाम कर दी. जिसके बाद सीएस और डीएस मौके पर पहुंच कर आंदोलन कर्मी को समझायें और जाम को खत्म कराने का प्रयास किया.