शाहकंुड के पीएचसी में इमरजेंसी को छोड़ अन्य कार्य बाधितशाहकंुड के 240 संविदा कर्मी हड़ताल परशाहकंुड. शाहकंुड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य, लेखा पाल, डाटा ऑपरेटर, ममता, कैरियर संचालक, लैब टेक्नीशियन, एंबुलेंस कर्मी, आशा, एनएम आर सहित 240 कर्मी के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से पीएचसी की स्वास्थ्य सेवा पूर्णतया ठप है. पीएचसी के अलावा स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्य बाधित है. पीएचसी की इमरजेंसी सेवा बहाल है. साथ ही प्रसव, ओपीडी, टीकाकरण सहित महत्वपूर्ण कार्य ठप है. इस पीएचसी में प्रतिदिन 10 से 20 प्रसव व ऑपरेशन होते थे लेकिन हड़ताल की वजह से शून्य है. वहीं गंभीर मरीज का इलाज इमरजेंसी के बाद जेएलएनएमसीएच रेफर किया जा रहा है. पीएचसी में सन्नाटा पसरा है और चिकित्सक केवल उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. क्या कहते हैं संविदा कर्मीलेखापाल सुजीत कुमार ने बताया कि इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं की जाती है, लेकिन हड़ताल की वजह से अन्य सेवा ठप है. सरकार को वार्ता कर हड़ताल तुड़वाना चाहिए. मरीजों को स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण सुविधा बेहतर ढंग से नहीं मिल रही है. क्या कहते हैं प्रभारीप्रभारी डॉ सुबोध कुमार दास ने बताया कि इमरजेंसी सेवा चालू है, लेकिन प्रसव, ओपीडी, टीकारण के कार्य ठप है, हड़ताल से पीएचसी की स्वास्थ्य सेवा पूर्णतया ठप है. पीएचसी में संविदा कर्मियों ने की नारेबाजीशाहकंुड. शाहकंुड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर संविदा कर्मियों ने अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया और सरकार के रवैया पर नारेबाजी की. संविदा कर्मी ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर सुजीत कुमार, भानु रंजन, कल्पना झा, भगवान प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
संविदा कर्मियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा ठप
शाहकंुड के पीएचसी में इमरजेंसी को छोड़ अन्य कार्य बाधितशाहकंुड के 240 संविदा कर्मी हड़ताल परशाहकंुड. शाहकंुड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य, लेखा पाल, डाटा ऑपरेटर, ममता, कैरियर संचालक, लैब टेक्नीशियन, एंबुलेंस कर्मी, आशा, एनएम आर सहित 240 कर्मी के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से पीएचसी की स्वास्थ्य सेवा पूर्णतया ठप है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement