11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक बहिष्कार पर मेरालगाड़ा में तनाव

ग्रामीणों ने धर्म परिवर्तन करने वाले पांच परिवारों का कर रखा है बहिष्कार फोटो4 नोव 1 – समाज से बहिष्कृत.4 नोवा 2 – मामले का निष्पादन करती पुलिस.प्रतिनिधि, नोवामुंडीमेरालगाड़ा गांव में धर्म परिवर्तन करने वाले पांच परिवारों के सामाजिक बहिष्कार के मामला अदालत होता हुआ गुरुवार को नोवामुंडी थाना पहुंच गया है. गुरुवार को दोनों […]

ग्रामीणों ने धर्म परिवर्तन करने वाले पांच परिवारों का कर रखा है बहिष्कार फोटो4 नोव 1 – समाज से बहिष्कृत.4 नोवा 2 – मामले का निष्पादन करती पुलिस.प्रतिनिधि, नोवामुंडीमेरालगाड़ा गांव में धर्म परिवर्तन करने वाले पांच परिवारों के सामाजिक बहिष्कार के मामला अदालत होता हुआ गुरुवार को नोवामुंडी थाना पहुंच गया है. गुरुवार को दोनों पक्षों के लोग थाना पहुंचे. नोवामुंडी पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. पुलिस ने ग्रामीणों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वे कानून को हाथ में न ले और प्रशासन को अपना काम करने दे. विवाद तीन माह पूर्व गांव के पांच परिवारों द्वारा धर्म परिवर्तन किये जाने के बाद शुरू हुआ था. ग्रामीणों ने इन परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने का फरमान सुनाया था. तब से धर्म परिवर्तन करने वाले डुंबा बारजो, विपीन बारजो, सोमा बारजो व मानुएल बारजो व युगल बारजो के परिवार को गांव के कुआं से पानी नहीं लेने दिया जा रहा था. डुंबा बारजो ने अपनी जमीन पर जर्मन बारजो द्वारा जबरन कब्जा करने की शिकायत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दर्ज करायी थी. इसमें ग्रामीण मुंडा जयराम बारजो समेत आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया था. हालांकि गुरुवार को थाना पहुंचे ग्रामीण मुंडा जयराम बारजो ने सामाजिक बहिष्कार व हुक्का पानी बंद करने जैसा कोई फरमान जारी करने से साफ इनकार कर दिया. इसे लेकर गंाव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने जमीन विवाद का मामला अंचलाधिकारी कार्यालय से निबटाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें