22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यादव से प्रभावित हुए एंडी राबर्ट्स, भारत का पहला विशुद्ध तेज गेंदबाज

नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज एंडी राबर्ट्स भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव से काफी प्रभावित हैं और उन्हें भारत का पहला विशुद्ध तेज गेंदबाज मानते हैं. हालांकि एंडी का मानना है कि यादव को और अधिक आक्रामक होने की जरुरत है. राबर्ट्स ने कहा मैं यादव से बहुत प्रभावित हूं. वह […]

नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज एंडी राबर्ट्स भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव से काफी प्रभावित हैं और उन्हें भारत का पहला विशुद्ध तेज गेंदबाज मानते हैं. हालांकि एंडी का मानना है कि यादव को और अधिक आक्रामक होने की जरुरत है.

राबर्ट्स ने कहा मैं यादव से बहुत प्रभावित हूं. वह भारत के पहले विशुद्ध तेज गेंदबाज हैं. मेरे ख्याल से इनसे पहले भारत के पास कोई विशुद्ध तेज गेंदबाज नहीं था. एक अन्य लड़का शमी भी अच्छा है लेकिन मैं उन दोनों को थोड़ा अधिक आक्रामक देखना चाहता हूं. राबर्ट्स से जब ये पूछा गया कि वह जबसे खेल रहे हैं तबसे अब तक के तेज गेंदबाज कौन थे तो उन्होंने कहा कि यादव से पहले बहुत अधिक लोग नहीं थे.

उन्होंने कहा एक तेज गेंदबाज और तू्फानी गेंदबाज में अंतर होता है. कपिल देव एक स्विंग गेंदबाज थे लेकिन वह एक तूफानी गेंदबाज नहीं थे. मेरे ख्याल से जवागल श्रीनाथ भारत के सबसे तूफानी गेंदबाज थे लेकिन वह यादव की श्रेणी के तूफानी गेंदबाज नहीं थे जो 90 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंक सके.
जब इस दिग्गज कैरिबियाई गेंदबाज से पूछा गया कि वह क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को कैसे गेंदबाजी करते तो उन्होंने कहा जिस तरह का भारी बल्ला ये बल्लेबाज प्रयोग करते हैं मैं इन्हें हुक करने के लिए मजबूर करता. मैं शार्ट गेंद का और प्रभावशाली तरीके से प्रयोग करता. भारी बल्ले से हुक करना सहज नहीं होता. आजकल तेज गेंदबाज भी बाउंसर फेंकने के बजाय लेंग्थ पर गेंदबाजी करते हैं. उनका मानना है कि विविधता के नाम पर केवल धीमी गेंद नहीं फेंकनी चाहिए बल्कि गति को बढ़ाया भी जा सकता है.
अन्य पूर्व खिलाडियों की तरह राबर्ट्स टी20 क्रिकेट के खिलाफ नहीं हैं. उनका मानना है कि तेज गेंदबाज इससे प्रारुप के क्रिकेट से बहुत कुछ सीख सकते हैं. राबर्ट्स का मानना है कि यह खेल अब भी केवल बल्लेबाजों का नहीं है. गेंदबाज अधिक मेहनत करके बल्लेबाजों को मात दे सकते हैं. इसके लिए आपको फिटनेस पर अधिक ध्यान देने की जरुरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें