बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने हाल ही में अपनी शादी के 42वें पड़ाव पर कदम रखा. दोनों की जोडी आज बॉलीवुड की सक्सेस जोड़ी में से एक मानी जाती हैं. दोनों ने हर मोड़ पर एकदूसरे का साथ दिया है. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इस मौके पर फिल्माये गये सुपरहिट गाने जो आज भी दर्शकों की जुबान पर है :
1. फिल्म ‘अभिमान’ में अमिताभ-जया पर फिल्माया गाना ‘तेरी बिन्दिया रे…’ आज भी दर्शकों की जुबान पर है. इस फिल्म को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. जया की सादगी भरी एक्टिंग को काफी सराहा गया था.
https://www.youtube.com/watch?v=DAb-ru6rjXs
2. फिल्म ‘मीली’ की चुलबुली जया बच्चन तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में उनपर फिल्माया गीत ‘मैंने कहा फूलों से…’ दर्शकों को खूब पसंद आया था.
https://www.youtube.com/watch?v=1LNCY4r4dbE
3. फिल्म ‘एक नजर’ का गाना ‘पत्ता पत्ता…’ गाना अमिताभ और जया पर फिल्माया गया है. इस गाने को मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है.
4. फिल्म ‘अभिमान’ का ही एक और गाना ‘तेरे मेरे मिलन…’ दर्शकों को बेहद पसंद आया था.
https://www.youtube.com/watch?v=F8IVa-7-2_w