20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्टिवेटेड सिम की हो रही बिक्र ी, प्रशासन मौन

अवैध कारोबार पर नहीं लग रहा पूरी तरह अंकुश गोपालगंज. फर्जी नाम व पते पर सिम कार्ड न बेचने के सरकारी के निर्देश व मोबाइल कंपनियों के प्रयास के बावजूद क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में एक्टिवेटेड सिम धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई कोरम पूरा करने तक ही सिमटी […]

अवैध कारोबार पर नहीं लग रहा पूरी तरह अंकुश गोपालगंज. फर्जी नाम व पते पर सिम कार्ड न बेचने के सरकारी के निर्देश व मोबाइल कंपनियों के प्रयास के बावजूद क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में एक्टिवेटेड सिम धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई कोरम पूरा करने तक ही सिमटी हुई है, जिससे इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है. क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सिम की बिक्री बढ़ाने के लिए दुकानदारों द्वारा नियमों को ताक पर रख कर काम किया जा रहा है. नियमत: सिम कार्ड के लिए प्रार्थना पत्र देने की व्यवस्था है. उसके बाद पते की पुष्टि होने के बाद इसे चालू किया जाना चाहिए. इस प्रक्रिया में तीन से चार दिन लग जाने के कारण दुकानदार दूसरे के नाम व पते से सिम को पहले ही एक्टिवेट कर ले रहे और ग्राहकों को खाना पूर्ति के पहले ही सिम मिल जा रहा है. पहले से एक्टिवेट पते व नाम को दुकानदार नये ग्राहक को बताते हैं और वही नाम ग्राहक कंपनी को बता देता. बेनामी सिम होने से पकड़ में आने की समस्या न होने के कारण मनचले युवक दूसरे को गालियां देने व अश्लील बातें करने से गुरेज नहीं करते. कुछ दिन पहले प्रशासन द्वारा एक्टिवेटेड सिम की बिक्री रोकने के लिए एक अभियान चलाया गया. लेकिन, प्राय: हर चौराहे के दुकानदारों द्वारा फर्जी पते पर सिम बिक्री के बावजूद कार्रवाई कहीं नहीं हुई. जिससे प्रशासन का अभियान कोरमपूर्ति बन कर रह गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें