Advertisement
आंधी के 48 घंटे बाद पटरी पर आयी बिजली
भागलपुर: सोमवार की शाम आयी तेज आंधी-पानी ने बिजली कंपनी की कमर ही तोड़ दी. काफी मशक्कत से 48 घंटे बाद शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर आयी. सोमवार की देर शाम से सीनियर मैनेजर अमित रंजन की देखरेख में कंपनी के इंजीनियरों की टीम व बिजली कंपनी के कर्मचारी दिन-रात बिजली के क्षतिग्रस्त […]
भागलपुर: सोमवार की शाम आयी तेज आंधी-पानी ने बिजली कंपनी की कमर ही तोड़ दी. काफी मशक्कत से 48 घंटे बाद शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर आयी. सोमवार की देर शाम से सीनियर मैनेजर अमित रंजन की देखरेख में कंपनी के इंजीनियरों की टीम व बिजली कंपनी के कर्मचारी दिन-रात बिजली के क्षतिग्रस्त खंभे व तार बदलने में लगे थे. आंधी ने 60 बिजली खंभे में लगे स्टील पैनल, सीमेंट के 30 खंभे, लोहे के चार खंभे व बिजली के तार को बरबाद कर दिया.
सबसे सबसे ज्यादा क्षति सबौर व बरारी ग्रिड में हुई. 48 घंटे बाद बुधवार को शहर के लोगों को 66.1 मेगावाट बिजली की आपूर्ति सुचारु रूप से होने लगी. दो दिन से बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. आंधी के बाद बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए कंपनी के एइ सुजीत सिंह अपनी टीम के साथ लगे हुए थे. उन्होंने बताया कि जल्द सब दुरुस्त हो जायेगा.
आज सबौर ग्रिड में मेनटेनेंस के लिए कटी रहेगी बिजली
सबौर-बांका मार्ग में बिजली तार बिछाने को लेकर गुरुवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. बीजीपी टू 11 सबौर ग्रामीण व बीजीपी टू 31 केबी की विद्युत आपूर्ति इस ग्रिड से बंद रहेगी. सबौर-बांका मार्ग में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने इस मार्ग में 132 केबी का तार बिछाने के लिए सुबह 10 से शाम पांच तक विद्युत आपूर्ति बंद करने को लेकर बिजली कंपनी को पत्र लिखा था. सीनियर मैनेजर श्री रंजन ने बताया कि सुबह 10 से शाम पांच बजे से विद्युत आपूर्ति सबौर ग्रिड से बंद रहेगी. विद्युत आपूर्ति बंद रहने से बीजीपी वन से नाथनगर व जगदीशपुर प्रखंड को दो-दो घंटे बिजली आपूर्ति की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement