यह हादसा बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे वायुसेना के कलाइकुंडा एयरबेस से लगभग 50 किलोमीटर दूर कोलकाता-मुंबई हाइवे के पास हुआ. हादसे के बाद विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, पर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर कलाइकुंडा एयरबेस से ट्रेनर विमान पर निकले दोनों पायलट हादसे के बाद सुरक्षित विमान से बाहर निकल आये. उन्हें हल्की चोटें आयीं. एक पायलट का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच न्यायालय गठित करने का आदेश दे दिया गया है. दोनों घायल पायलटों में से एक की पहचान सचिन के रूप में हुई है. ओड़िशा के पुलिस महानिदेशक संजीव मारिक ने बताया कि हमें बिसोई पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के धान के खेत में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गये.