— बैंक की तरह मिलेगी सुविधा संवाददाता,पटनाबदलते समय के साथ डाक विभाग में भी आने वाले समय में बदलाव होने वाला है. अब हर काम के लिए आपको पोस्ट ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना होगा. डाक विभाग में बैंक की तरह इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग सेवा भी शुरू होने वाली है. डाक घरों में सीबीएस सेवा शुरू हो गयी है. डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सब कुछ ठीक -ठाक रहा, तो छह माह में मोबाइल बैंकिंग सेवा शुरू हो जायेगी. डाक घर के बचत खाता में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलेगी. मोबाइल बैंकिंग से ग्राहक अपने खाता से बैलेंस इन्क्वायरी, मिनी स्टेटमेंट,ट्रांजेक्शन इन्क्वायरी व चेक बुक इन्क्वायरी की सुविधा ले सकेंगे. साथ ही बिल पेमेंट की भी सुविधा मिलेगी. फंड ट्रांसफर भी कर सकेंगे . मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से ग्राहक सेल्फ फंड ट्रांसफर, पेयी फंड ट्रांसफर, आरडी एकाउंट में पैसा ट्रांसफर, डिपोजिट एकाउंट और पीपीएफ खाता में घर बैठे पैसा हस्तांतरित कर सकेंगे. ग्राहक को इसके लिए डाक घर आने की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं, ग्राहक मोबाइल बैंकिंग सेवा के माध्यम से आरडी एकाउंट खोलने, चेक बुक, एटीएम ब्लॉक, चेक रोकवा सकते हैं. ग्राहक को एसएमएस अलर्ट की भी सुविधा मिलेगी.
डाक विभाग में शुरू होगी मोबाइल बैंकिंग सेवा
— बैंक की तरह मिलेगी सुविधा संवाददाता,पटनाबदलते समय के साथ डाक विभाग में भी आने वाले समय में बदलाव होने वाला है. अब हर काम के लिए आपको पोस्ट ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना होगा. डाक विभाग में बैंक की तरह इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग सेवा भी शुरू होने वाली है. डाक घरों में सीबीएस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement