9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

24 घंटे कार्य करेगा जिला नियंत्रण कक्षवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्य सचिव राजीव गौबा के निर्देशानुसार साकची थाना परिसर स्थित जिला नियंत्रण कक्ष को फिर से 24 घंटे सक्रिय किया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा रोजाना तीन पालियों में ड्यूटी के लिए 15 जून तक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.जिले में पिछले साल से […]

24 घंटे कार्य करेगा जिला नियंत्रण कक्षवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्य सचिव राजीव गौबा के निर्देशानुसार साकची थाना परिसर स्थित जिला नियंत्रण कक्ष को फिर से 24 घंटे सक्रिय किया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा रोजाना तीन पालियों में ड्यूटी के लिए 15 जून तक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.जिले में पिछले साल से 24 घंटा जिला नियंत्रण कक्ष (डीसीआर) कार्यरत है, लेकिन पिछले दिनों मुख्य सचिव ने इसे नये सिरे से सक्रिय करने का निर्देश दिया था. इस पर जिला प्रशासन ने नये सिरे से जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय किया और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष में फोन के माध्यम से आने वाली जन शिकायतों को दर्ज करेंगे तथा जिस विभाग से संबंधित सूचनायें रहेगी, उसे अग्रसारित करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में कितनी शिकायतें आयीं और शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गयी, इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें