बहेड़ी . स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के कारण मुस्कान टीकाकरण योजना के तहत बुधवार को आरआई अभियान में लाभुकों को टीका नहीं लगाया गया. 19 केन्द्रों में से 16 पर कुरियर बैग विलंब से पहुंचने के कारण प्रतिनियुक्त कर्मियों ने बैग को ज्यों का त्यों केन्द्र पर ही बंद छोड़ दिया. जबकि हथौड़ी दक्षिणी के तीन केन्द्र पर देर शाम तक कुरियर नही पहुंच सक ा. सूत्रों के अनुसार कुरियर कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण आज कुरियर बैग एम्बुलेंस से सभी केन्द्रों पर करीब बारह बजे भेजा गया. जबकि सुबह आठ बजे से चलने वाले टीकाकरण के कर्मियों को ससमय टीका प्राप्त नहीं होने के कारण कई एएनएम केन्द्र छोड़ निकल पड़ी. समाचार लिखे जाने तक इन केन्द्रों पर कुरियर बैग रखा रहा. जबकि शाम चार बजे तक कुरियर पीएचसी में जमा करने का प्रावधान है. महीने के प्रथम बुधवार को सभी उप केन्द्रों पर यह अभियान चलाई जाती है. जिसमें बीसीजी, डीपीटी, हेप्टाइटिस बीख पेंटाभाईलेंस आदि की टीका लाभुकों को दी जाती है. जिसमें सरकार को लाखों की खर्च आती है. लेकिन हड़ताल के कारण विभाग की विफलता को लेकर इन केन्द्रों पर रखी टीका खराब होने की संभावना बनी है. जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि एएनएम के सहयोग नहीं दिखाने के कारण अभियान नहीं चलने की बात सामने आयी है. इसका जांच की जा रही है. रिपोर्ट के आलोक में उचित कार्रवाई की जायेगी.
बच्चों को नहीं लगाया गया टीका
बहेड़ी . स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के कारण मुस्कान टीकाकरण योजना के तहत बुधवार को आरआई अभियान में लाभुकों को टीका नहीं लगाया गया. 19 केन्द्रों में से 16 पर कुरियर बैग विलंब से पहुंचने के कारण प्रतिनियुक्त कर्मियों ने बैग को ज्यों का त्यों केन्द्र पर ही बंद छोड़ दिया. जबकि हथौड़ी दक्षिणी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement