7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हो रही यक्ष्मा के संभावित मरीजों की जांच

– जिले के 25 में 17 बलगम जांच केंद्रों पर लगा ताला- यक्ष्मा पदाधिकारी ने कहा, रोज लौट रहे डेढ़ से दो हजार मरीजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरहड़ताल के कारण जिले में यक्ष्मा के मरीजों की जांच नहीं हो रही है. विभाग की ओर से जिले में चलने वाले 25 बलगम जांच केंद्र में से 17 जांच […]

– जिले के 25 में 17 बलगम जांच केंद्रों पर लगा ताला- यक्ष्मा पदाधिकारी ने कहा, रोज लौट रहे डेढ़ से दो हजार मरीजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरहड़ताल के कारण जिले में यक्ष्मा के मरीजों की जांच नहीं हो रही है. विभाग की ओर से जिले में चलने वाले 25 बलगम जांच केंद्र में से 17 जांच केंद्रों पर संविदा पर बहाल तकनीशियन जांच करते हैं. हड़ताल के कारण सभी ने जांच केद्रों पर ताला लगा दिया है. इससे मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सुरेश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक जांच केंद्र पर रोजाना 25 से 30 मरीजों की जांच होती है. रोज करीब डेढ़ से दो हजार मरीजों की जांच नहीं हो रही है. ये मरीज प्राइवेट से जांच कराते हैं तो सरकारी दवा की सुविधा इन्हें नहीं मिलेगी. नियम के अनुसार विभाग के अधिकृत सेंटरों की जांच रिपोर्ट के आधार पर मरीजों को सरकारी दवा उपलब्ध कराना है. यदि संविदा कर्मियों की हड़ताल जल्द नहीं टूटी तो यक्ष्मा उन्मूलन अभियान पर संकट हो जायेगा.हड़ताल से बंद रहा टीकाकरणकर्मियों की हड़ताल से टीकाकरण का काम बंद रहा. सदर अस्पताल सहित आंगनबाड़ी सेंटरों पर भी किसी बच्चे को टीका नहीं दिया गया. हड़ताल में कूरियर कर्मियों के शामिल होने से वैक्सीन पीएचसी को भी नहीं भेजा जा सका. कूरियर कर्मियों ने डीप फ्रिजर कमरों में भी ताला बंद कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें