13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जविप्र डीलरों की समस्याओं पर विचार- विमर्श

फोटो-05कैप्सन- बैठक में मौजूद डीलरप्रतिनिधि, छातापुरमुख्यालय स्थित केरोसिन तेल डिपो पर बुधवार को जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की मासिक बैठक हुई. बैठक में अनाज के उठाव एवं वितरण में हो रही समस्या, 13 प्रतिशत कम खाद्यान्न का आवंटन सहित विक्रेता रघुनंदन मेहता से मांगे गये स्पष्टीकरण जैसे मुद्दों पर विमर्श किया गया. संघ के प्रखंड अध्यक्ष […]

फोटो-05कैप्सन- बैठक में मौजूद डीलरप्रतिनिधि, छातापुरमुख्यालय स्थित केरोसिन तेल डिपो पर बुधवार को जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की मासिक बैठक हुई. बैठक में अनाज के उठाव एवं वितरण में हो रही समस्या, 13 प्रतिशत कम खाद्यान्न का आवंटन सहित विक्रेता रघुनंदन मेहता से मांगे गये स्पष्टीकरण जैसे मुद्दों पर विमर्श किया गया. संघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर डीलरों ने 13 प्रतिशत कम खाद्यान्न के आवंटन पर रोष प्रकट करते कहा कि विभाग द्वारा मई माह में कटौती में सुधार करने का आश्वासन दिया गया था. बावजूद इसके इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. डीलरों ने कहा कि ससमय पेन स्लिप नहीं मिलने तथा इसके चलते एसआइओ नहीं मिलने के कारण सामग्री के उठाव में बेवजह परेशानी होती है. 13 प्रतिशत की कटौती और ससमय खाद्यान्न का उठाव नहीं हो पाने का नतीजा है कि उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के बाद जविप्र विक्रेता रघुनंदन मेहता से बीडीओ छातापुर द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है. कुछ उपभोक्ता चावल के बदले गेहूं की मांग करते हैं और नहीं देने पर डीलर के विरुद्ध शिकायत करते हंै. डीलरों ने बीडीओ छातापुर से अनुरोध किया कि मामले की सत्यता की जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जानी चाहिए. बैठक में ललितेश्वर पांडेय, रघुनंदन मेहता, शिव शंकर पांडेय, बिजेंद्र मेहता, मो कलाम, मुन्ना सिंह, मोतिउर्रहमान, मिनतुल्लाह खान, रामेश्वर सरदार, पन्ना लाल यादव, किशोरी मोहन मिश्र, मो अली हक, योगेंद्र यादव, कामेश्वर सिंह, दयानंद चैपाल, शत्रुघ्न मंडल, राम बहादुर मंडल, दिनेश ठाकुर, राज नारायण मंडल, परमेश्वरी यादव, वासुदेव मेहता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें