फोटो नंबर-22 थाना पर प्रदर्शन करते व्यवसायी, 23 रोते-बिलखते जख्मी के परिजन — व्यवसायियों ने बंद करायी मुख्यालय की दुकानें — फायरिंग मामले में परशुरामपुर का एक व्यक्ति नामजद परसौनी : मंगलवार की शाम आभूषण व्यवसायी संजय साह पर की गयी फायरिंग के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के तमाम दुकानों को बंद कराया. बाद में थाना पर जम कर बवाल काटा. निकेश कुमार के नेतृत्व में दुकानदारों ने थाना पर प्रदर्शन किया. — अपराधियों की हो गिरफ्तारीव्यवसायी पुलिस प्रशासन से फायरिंग करने वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इन सबों का कहना था कि स्थानीय अपराधी बार-बार फोन कर व्यवसायियों से लेबी की मांग करते हैं. नहीं देने पर उन पर फायरिंग की जाती है. पूर्व में भी व्यवसायियों के साथ इस तरह की घटना घट चुकी है. मौके पर मनीष कुमार, चंदन कुमार, राजाराम साह, निररू साह, दशरथ साह, सोनू कुमार, वीरेंद्र साह, प्रेम कुमार व दीपक साह समेत अन्य मौजूद थे. — गोली कांड में एक नामजद व्यवसायी संजय साह पर फायरिंग कर जख्मी करने के मामले में स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें श्री साह ने थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी लखिंद्र पासवान के पुत्र संजय पासवान को आरोपित किया है. इधर, बता दें कि मंगलवार की रात सदर अस्पताल से प्राथमिक चिकित्सा के बाद श्री साह को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया था. बेलसंड डीएसपी द्वारिका पाल ने अस्पताल पहुंच जख्मी का जायजा लिया था.
BREAKING NEWS
फायरिंग के विरोध में थाना पर प्रदर्शन
फोटो नंबर-22 थाना पर प्रदर्शन करते व्यवसायी, 23 रोते-बिलखते जख्मी के परिजन — व्यवसायियों ने बंद करायी मुख्यालय की दुकानें — फायरिंग मामले में परशुरामपुर का एक व्यक्ति नामजद परसौनी : मंगलवार की शाम आभूषण व्यवसायी संजय साह पर की गयी फायरिंग के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के तमाम दुकानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement