सोनो, प्रतिनिधि कभी बच्चों के खाने की पहली पसंद बना मैगी अब उन्ही बच्चों को डराने लगा है.गत दो तीन दिनों से मैगी में खतरनाक तत्व पाये जाने के समाचार को सुनकर जहां अभिवावक सतर्क हो गये हैं. वही बच्चे मैगी के नाम पर खौफ खा रहे हैं. हालांकि प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में मैगी का प्रचलन अधिक नहीं था, परंतु सोनो बाजार सहित प्रखंड मुख्यालय में बच्चे मैगी के दिवाने हो गये थे. दरअसल खाने के लिए 2 मिनट में झटपट तैयार होने वाले लजीज नूडल्स से किचन संभलने वाली मां को भी परेशानी नहीं थी. लिहाजा घरों मे मैगी ने तेजी से प्रवेश का बच्चों के अलावे बड़ों के स्वाद पर भी राज करने लगा था.परन्तु मिडिया द्वारा मैगी के सैंपल में लेड की अधिक मात्रा सहित अन्य हानिकारक तत्वों की मौजूदगी की लगातार खबर से बच्चे सकते में है. सोनो के प्रशांत गौरव, उत्सव, त्रिंशु रमन, सुशांत आदि बच्चे बताते हैं कि समाचार सुनने के बाद वे लोग मैगी से तोबा कर लिये हैं.हालांकि दुरस्थ व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे इन खबरों से अभी वंचित है. स्थानीय बाजार के अजय, दिनेश,मोहन सहित कई दूकानदारों ने बताया कि मैगी कि बिक्री में काफी गिरावट आयी है. पिछले तीन दिनों से तो शायद ही कोई मैगी खरीदने आ रहा है. विदित हो कि यूपी सरकार के बाद दिल्ली में भी मैगी के सैंपल का प्रायोगिक जांच कराया गया है. जिसमंे लेड की मात्रा काफी अधिक होने के साथ-साथ कुछ अन्य हानिकारक तत्व भी पाये जाने को लेकर लगातार समाचार आ रहा है.
मनपसंद मैगी से अव खौफ खा रहे है बच्चे
सोनो, प्रतिनिधि कभी बच्चों के खाने की पहली पसंद बना मैगी अब उन्ही बच्चों को डराने लगा है.गत दो तीन दिनों से मैगी में खतरनाक तत्व पाये जाने के समाचार को सुनकर जहां अभिवावक सतर्क हो गये हैं. वही बच्चे मैगी के नाम पर खौफ खा रहे हैं. हालांकि प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में मैगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement