मुंबईः शेयर बाजार में कल की गिरावट का असर साफ देखा जा रहा है. बाजार की शुरुआत आज गिरावट केसाथ हुई सेंसेक्स 157.19 अंक की गिरावट के साथ 27,031.19 अंक पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी में भी आज बाजार की गिरावट का असर साफ देखा जा रहा है निफ्टी में 54.65 अंक की गिरावट के साथ 8,182.80 अंक पर कारोबार कर रहा है.
भारतीय शेयर बाजार के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावट देखा जा रहा है जापान का निक्केई 0.43 फीसदी गिरकर 20455 अंक के आसपास है. देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेज गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 660.61 अंकों की गिरावट के साथ 27,188.38 पर और निफ्टी 196.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,236.45 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 41.74 अंकों की मजबूती के साथ 27,890.73 पर खुला और 660.61 अंकों या 2.37 फीसदी गिरावट के साथ 27,188.38 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,902.53 के ऊपरी और 27,146.68 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से एक शेयर भारती एयरटेल (0.40 फीसदी) में तेजी रही. जबकि 106 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.