14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में लगाया ताला, घरवाले हुए कैद

सहरसा सिटी: सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 23 में सोमवार की देर रात अज्ञात लोगों ने हीराकांत झा के मकान के मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया. मंगलवार की सुबह जानकारी मिलने पर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने इसकी सूचना सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को […]

सहरसा सिटी: सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 23 में सोमवार की देर रात अज्ञात लोगों ने हीराकांत झा के मकान के मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया. मंगलवार की सुबह जानकारी मिलने पर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने इसकी सूचना सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को दी.

सदर थानाध्यक्ष के निर्देश पर ताला तोड़ मकान में कैद तीन परिवार व तीन छात्र को बाहर निकाला गया. गृहस्वामी ने बताया कि मकान में तेलहर निवासी सेवानिवृत्त शोभा झा, एकाढ़ निवासी सेना में कार्यरत सुमन राय सहित तीन लोगों का परिवार व तीन छात्र किरायेदार के रूप में रहते हैं. हमलोग अपने गांव बसौना में रहते हैं. सुबह किरायेदारों ने घटना की सूचना दी. किरायेदार छात्र राजा ने बताया कि रात लगभग 12.30 बजे बाइक सवार दो युवक आया. एक युवक बाइक से उतर कर मुख्य द्वार का कुंडी लगाने लगा व दूसरा युवक बाइक स्टार्ट किये हुए था. अंधेरे की वजह से युवकों का चेहरा नहीं देख पाये. घनी आबादी वाले मुहल्लों में इस तरह की घटना से लोग काफी सशंकित हैं. सूचना पर पहुंचे सदर थाना के पुअनि शहाबुद्दीन खां ने मामले की जानकारी ली. लोगों ने कहा कि पुलिस गश्ती नहीं होने से शाम ढलते ही असामाजिक तत्व नजर आने लगते हैं. गेट में ताला लगे रहने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में भी विलंब हुआ.

इस तरह की घटना से कैसे बचें: इस तरह की घटना से बचने के लिए आप अपने मुख्य द्वार के कुंडी में एक ताला लगा दें. गेट के पास रोशनी के लिए एक बल्ब जरूर लगायें. पड़ोसियों से अच्छा तालमेल रखें. खटखट की आवाज सुनने पर बाहर निकल कर जरूर देखें. अपने आसपास असामाजिक तत्व व अनजान व्यक्ति नजर आये तो पुलिस को इसकी गुप्त सूचना दें, ताकि आप व आपका परिवार चैन से रह सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें