13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सदस्यीय टीम ने किया पैक्सों का भौतिक सत्यापन

धोरैया: जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मंगलवार को चार सदस्यीय टीम ने प्रखंड के पैक्सों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया़ टीम में धोरैया के वरीय प्रभारी सह डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, एमओ डीडी झा आदि शामिल थ़े. निरीक्षण के उपरांत डीसीएलआर ने बताया कि प्रखंड के गचिया बसबिटटा, ताहिरपुर […]

धोरैया: जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मंगलवार को चार सदस्यीय टीम ने प्रखंड के पैक्सों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया़ टीम में धोरैया के वरीय प्रभारी सह डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, एमओ डीडी झा आदि शामिल थ़े.

निरीक्षण के उपरांत डीसीएलआर ने बताया कि प्रखंड के गचिया बसबिटटा, ताहिरपुर गौरा, सिज्झत बलियास, सैनचक, कुरमा, बटसार, खडौंधा जोठा, लौंगाय व जयपुर पैक्स का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया़ उन्होंने बताया कि एसएफसी को धान देने के बाद जो अवशेष मात्र पैक्सों के पास है वह भौतिक रूप से नियत स्थल पर है या नहीं, इसकी जांच की गयी़ जांच का उदेश्य खरीद किये गये धान का शीघ्र उठाव कराना है़.

डीसीएलआर ने बताया कि अधिकांश जगह निजी मकान व गोदाम में धान रखा गया है़ सैनचक व ताहिरपुर गौरा में बड़ी मात्र में धान रखा पाया गया़ सभी जगह किसानों द्वारा धान के बदले बैंक द्वारा राशि प्राप्त नहीं होने की बात कही गयी़ डीसीएलआर ने बताया कि स्थल पर बारिश व चूहे के प्रकोप के कारण बरबाद हो रहे धान को शीघ्र खरीद केंद्र पर पहुंचाने का निर्देश दिया गया है़ उन्होंने बताया कि वे इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें