9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल जारी, कामकाज ठप

संविदा पर नियोजित स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरे दिन भी नहीं किया काम मधुबनी : संविदा पर नियोजित एनएचएम कर्मी के हड़ताल पर जाने के कारण सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कामकाज प्रभावित होना शुरू हो गया है. सोमवार से एनएचएम कर्मियों का हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. सदर […]

संविदा पर नियोजित स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरे दिन भी नहीं किया काम
मधुबनी : संविदा पर नियोजित एनएचएम कर्मी के हड़ताल पर जाने के कारण सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कामकाज प्रभावित होना शुरू हो गया है. सोमवार से एनएचएम कर्मियों का हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.
सदर अस्पताल परिसर में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मियों ने बताया कि जब तक मांगों की पूर्ति नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगा. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सचिव शिव कुमार ने बताया कि संविदा कर्मी 10 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर हैं.
कामकाज हो रहा प्रभावित
संविदा कर्मी के हड़ताल पर रहने के कारण जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. सदर अस्पताल के मातृत्व कक्ष में सोमवार व मंगलवार को मिलाकर जम्में कुल 19 बच्चों के माताओं को जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली राशि का चेक नहीं मिला. जिले में डीडीई छिड़काव का कार्य पूर्णत: ठप है.
सूचनाओं के आदान प्रदान को सेवा भी हड़ताल से प्रभावित हो रहा है. सात जून से होने वाले मुख्यमंत्री टीकाकरण अभियान के तैयारी पूर्व समीक्षा सहित यक्ष्मा विभाग में भी बलगम के कार्य बंद पड़े हैं. सिविल सजर्न डॉ ओम प्रकाश प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा छोड़कर बांकी के सारे कार्य हड़ताल के कारण प्रभावित हो रहे हैं. बेनीपट्टी प्रतिनिधि के अनुसार, सोमवार से प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग के संविदा पर तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इसमें एएनएम, आशा कार्यकर्ता, ममता कार्यकर्ता, सभी डाटा ऑपरेटर संत्रीवनी, कुरियर्स, लैब टेक्नीशियन राज्य स्वास्थ्य समिति से स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर तैनात संविदा कर्मी शामिल हैं.
फुलपरास प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंडों के स्वास्थ्य सेवा दो दिनों से चरमरा गया है संविदा पर बहाल सभी कर्मियों के सोमवार से दस सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को भी अनिश्चिकालीन हड़ताल पर रहने से रेफरल अस्पताल पीएचसी अतिरक्ति स्वास्थ्य केंद्र और उपस्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को भरी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा साथ ही कई मरीजों को बिना इलाज के ही वापस होना पड़ा.
घोघरडीहा प्रतिनिधि के अनुसार, संविदा पर नियुक्त स्वास्थय कर्मियो ने नियमित करने सहित दस सूत्री मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को भी कामकाज ठप कर हड़ताल जारी रखा. हड़ताल में स्वास्थ्य प्रबंधक प्रदीप कुमार,लेखापाल विजय कुमार,कुणाल कुमार,सुमन कुमारी रानी कुमारी व रिंकू शामिल है.
जयनगर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर संविदा पर कार्यरत कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा चरमरा गयी है. सचिव बेबी कुमारी, दुर्गेश कुमार साह, जावेद अख्तर, उषा कुमारी चंचला, सुजयंती कुमारी, परवेज आलम खां, कल्पना कुमारी, आशा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रूबी कुमारी, समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया.
लदनियां प्रतिनिधि के अनुसार, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की गयी अनिश्चितकालीन हड़ताल का स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ा है. नियमित वेतनमान, स्थायीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर की गयी इस हड़ताल के कारण ओपीडी एवं पीएचसी द्वारा चलाये जा रहे सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम ठप पड़े हैं. सुरक्षित प्रसव के लिए महिलाओं का सहयोग कर रही आशा कार्यकर्ता के भी हड़ताल पर चले जाने के कारण ग्रामीण महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
खुटौना प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ प्रखंड इकाई टौना द्वारा अपनी 10 सूत्री मांग को लेकर अस्पताल परिसर में ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से खुटौना पीएचसी में रोगियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें