10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलियापुर: बिजली तार जोड़ने को ले विवाद, दो समुदाय की झड़प में पांच लोग घायल

बलियापुर: मोको मल्लिकडीह में मंगलवार की देर शाम बिजली तार जोड़ने के सवाल पर दो समुदाय में हिंसक झड़प हो गयी. घटना में पांच लोग घायल हो गये. झड़प जोलाडीह, निरसा व मोको मल्लिक टोला के बीच हुई. घायलों में मोको मल्लिकडीह की पुष्पा कुमारी (15) की हालत गंभीर है. अन्य घायलों में बिशु लया, […]

बलियापुर: मोको मल्लिकडीह में मंगलवार की देर शाम बिजली तार जोड़ने के सवाल पर दो समुदाय में हिंसक झड़प हो गयी. घटना में पांच लोग घायल हो गये. झड़प जोलाडीह, निरसा व मोको मल्लिक टोला के बीच हुई. घायलों में मोको मल्लिकडीह की पुष्पा कुमारी (15) की हालत गंभीर है. अन्य घायलों में बिशु लया, मालती देवी, पेलू देवी व विनोद मल्लिक शामिल हैं.

पुष्पा का इलाज सीएचसी में चल रहा है. मंगलवार की शाम 6.30 बजे विद्युत विभाग द्वारा मोको मल्लिकडीह में तार जोड़ने का काम चल रहा था. मल्लिकडीह के लोगों ने पुराने तार को हटाकर नया तार जोड़ने की बात कही. जोलाडीह के लोगों ने विरोध किया. बात तू-तू, मैं-मैं से झड़प में बदल गयी. देखते-देखते दोनों गांवों के लोग भिड़ गये.

शिकायत पर मामला दर्ज : झड़प में बुरी तरह घायल पुष्पा कुमारी के चाचा कुड़ान मल्लिक की शिकायत पर मो. अख्तर, कमरुद्दीन अंसारी, अनीस अंसारी व शब्बीर अंसारी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि आरोपियों ने उसकी भतीजी पर हमला कर घायल कर दिया. खबर मिलने पर सिंदरी इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे बलियापुर थाना पहुंचे और पीड़ितों से घटना की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें