सीएस ने कहा, स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी असर पड़ा है. सीएस डॉक्टर ज्ञान भूषण ने बताया कि एंबुलेंस कर्मी, आशा कार्यकर्ता, ममता, बीसीएम, डाटा ऑपरेटर, लेखापाल, स्वास्थ्य प्रबंधक, ईएमटी, चालक, नर्स, ड्रेसर, तकनीशियन समेत सभी कर्मी हड़ताल पर हैं. चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी है. नियमित कर्मियों के सहारे सेवा बहाल करने की कोशिश की जा रही है. फिर भी अस्पताल में संविदा कर्मियों की भूमिका अहम है. आक्रोश के कारण काम को बंद करना पड़ा.
Advertisement
ऑफिस छोड़ भागे सिविल सर्जन
मुजफ्फरपुर: संविदा पर बहाल कर्मियों के आक्रोश के आगे सिविल सजर्न डॉक्टर ज्ञान भूषण भी लाचार दिखे. हंगामा कर कार्यालय बंद करा रहे संविदा कर्मी जैसे ही डीपीएम कार्यालय पहुंचे, सीएस कार्यालय छोड़ बाइक से भाग गये. आक्रोशित चिकित्सा कर्मियों ने इन्हें डीपीएम कार्यालय स्थित चेंबर से बाहर निकल जाने को कहा था. सीएस ने […]
मुजफ्फरपुर: संविदा पर बहाल कर्मियों के आक्रोश के आगे सिविल सजर्न डॉक्टर ज्ञान भूषण भी लाचार दिखे. हंगामा कर कार्यालय बंद करा रहे संविदा कर्मी जैसे ही डीपीएम कार्यालय पहुंचे, सीएस कार्यालय छोड़ बाइक से भाग गये. आक्रोशित चिकित्सा कर्मियों ने इन्हें डीपीएम कार्यालय स्थित चेंबर से बाहर निकल जाने को कहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement