Advertisement
अनियमित बिजली से लोगों में रोष
बिरनी : तय समय के अनुसार बिरनी में बिजली आपूर्ति नहीं किये जाने से लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि बिजली कब आती है और कब चली जाती है, कहना मुश्किल है. बिजली की अनियमित आपूर्ति से काफी परेशानी हो रही है. बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार को लेकर विधायक नागेंद्र […]
बिरनी : तय समय के अनुसार बिरनी में बिजली आपूर्ति नहीं किये जाने से लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि बिजली कब आती है और कब चली जाती है, कहना मुश्किल है. बिजली की अनियमित आपूर्ति से काफी परेशानी हो रही है.
बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार को लेकर विधायक नागेंद्र महतो की पहल पर बिजली विभाग के प्रबंधक फागु बेसरा व एसी यूके सिंह ने बिरनी पावर सब स्टेशन का जायजा 26 मई को लिया था. अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि शिड्यूल के अनुसार बिजली मिलेगी, लेकिन स्थिति जस की तस है. अनियमित आपूर्ति से लोगों का जीना मुहाल है.
ग्रामीणों ने बताया कि शिड्यूल के अनुसार विद्युतापूर्ति नहीं की गयी तो आंदोलन किया जायेगा. इस संबंध में विभाग के एसडीओ ने बताया कि जिस तरह से डीवीसी से बिजली आपूर्ति होती है उसी तरह क्षेत्र में बिजली बहाल की जाती है. हालांकि नियमित विद्युतापूर्ति को लेकर पहल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement