Advertisement
मांझी ने कहा, विस चुनाव से पहले किसी से गंठबंधन नहीं
सासाराम/डेहरी ऑन सोन/भभुआ : बिहार को नीतीश कुमार से मुक्ति दिलाने के लिए हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. ये बातें मंगलवार को सासाराम परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहीं. श्री मांझी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी दल […]
सासाराम/डेहरी ऑन सोन/भभुआ : बिहार को नीतीश कुमार से मुक्ति दिलाने के लिए हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. ये बातें मंगलवार को सासाराम परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहीं. श्री मांझी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी दल से गंठबंधन का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है.
लेकिन, इतना जरूर है कि जो दल या व्यक्ति नीतीश कुमार को रोक सकता है, उससे हाथ मिलाने में भी उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार दलालों व कमीशनखोरों के लिए काम कर रही है. यही कारण है कि राज्य में विकास के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है.
बिहार विधानसभा के भवन निर्माण व पुराने म्यूजियम की जगह नये म्यूजियम बनाने की वकालत करनेवाली सरकार राज्य में विकास नहीं करना चाहती है, बल्कि बेहिसाब पैसे खर्च कर उसके कमीशन का लाभ लेना चाह रही है.उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में प्राक्कलन घोटाले हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में राज्य कर्ज के बोझ तले दब रहा है.
राज्य सरकार ने तीन हजार करोड़ कर्ज लिया है, जबकि उक्त राशि को केंद्र सरकार स्वयं खर्च करना चाह रही थी, जो राज्य सरकार को मंजूर नहीं था.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते जब उन्होंने राज्य हित में कड़ा निर्णय लिया, तो नीतीश कुमार को सहन नहीं हो सका. गरीबों की बात करनेवाले नीतीश कुमार कभी उनके हिमायती नहीं हो सकते.
चूंकि, सीएम रहते जब उन्होंने गरीबों को तीन की जगह पांच डिसमिल जमीन देने, जमीन की कीमत बाजार मूल्य पर देने व पांच एकड़ वाले किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की, तो नीतीश कुमार बौखला गये. वह गरीबों के नाम पर राजनीति करना चाह रहे थे. इसी कारण उन्होंने उन्हें (श्री मांझी) सीएम के पद से हटवा दिया.
एक सवाल के जवाब में श्री मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के अव्वल प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने राज्य के हर संभव विकास का आश्वासन दिया था. उन्होंने इस पर काम करना शुरू किया, तो किसी को रास नहीं आया. प्रेसवार्ता के दौरान काराकाट विधायक राजेश्वर राज व सत्येंद्र साह मौजूद थे.
उधर, डेहरी में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हम’ भाजपा का मोहरा नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी सही रास्ते पर चल रहे हैं. उन्होंने विवाद के सभी मुद्दों को समाप्त किया है. उन्होंने बिहार में किसानों से धान खरीद की सीबीआइ जांच कराने की मांग की. श्री मांझी ने नीतीश कुमार को मनुवादी व महत्वाकांक्षी बताया.
नीतीश के गंठबंधन से तालमेल नहीं
कुदरा रामलीला मैदान में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार जिस गंठबंधन में रहेंगे, उसमें जीतन राम मांझी कभी शामिल नहीं हो सकता.
उससे ‘हम’ का तालमेल नहीं हो सकता. श्री मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री बना कर गरीबों की सेवा करने का अवसर दिया. इसके लिए वह उनका आभारी रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement