बाहर से दवा खरीदने के लिए मजबूर हो रहे मरीज
कई माह से ठप है दवाओं की सप्लाइ
सीवान : जीवन रक्षक दवाओं का अभाव सदर अस्पताल में विगत कई माह से हो गया है. अभी दवाओं का संकट चल ही रहा था कि अस्पताल में खांसी की दवा भी समाप्त हो गयी है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. लोग दवा बाहर से खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
दवाओं के संकट के कारण सदर अस्पताल में मरीजों को दवा नहीं मिल पा रही है. यह समस्या मुजफ्फर पुर से दवा की सप्लाइ नहीं होने से उत्पन्न हुई है. दवाओं के लिए अस्पताल प्रबंधन ने कई बार पत्र भेज कर विभाग को सूचना भी दी है, लेकिन इस समस्या पर कोई ठोस पहल नहीं हुई.
मालूम हो कि मौसम बदलने के कारण खांसी के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन अस्पताल में दवा नहीं मिलने से बैरंग लौट रहे हैं.
सभी अस्पतालों में है दवाओं का संकट : सदर अस्पताल ही नहीं जिले के सभी रेफरल व पीएचसी में भी दवाओं का संकट हो गया है.
इससे मरीज काफी परेशान हो रहे हैं. ग्रामीण अंचलों में दवाएं उपलब्ध नहीं होने से खास कर गरीब तबके के मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. उन्हें बाहर से दवा खरीदने से काफी पैसे खर्च हो रहे हैं. प्रत्येक दिन अस्पताल में सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं.