हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु पर एक बार फिर मौत का तांडव शुरू हो गया. पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन यात्रियों की मौत वाहन दुर्घटनाओं में हो गयी. इससे हर आदमी का दिल दहल जा रहा है.
सेतु पर बेलगाम वाहनों द्वारा बाइक सवारों को कुचला जा रहा है. कई लोगों को तेज रफ्तार से जा रहे वाहन से काफी दूर तक घसीटा गया. देखने वाले भी हैरत में पड़ गये. इतनी दर्दनाक मौत को देखने के बाद अब अधिकतर बाइक सवार सेतु पर चलने से डरने लगे हैं.
दुर्घटना के कारण भयंकर जाम लग जाता है.
प्रशासन की चूक के कारण सेतु पर बेलगाम वाहनों का परिचालन हो रहा है. मालूम हो कि सीवान की महिला प्रेम शीला देवी की मौत भी सेतु पर ही हुई थी. इसके बाद सोमवार को बाइक सवार सिपाही समेत तीन लोग कुचल दिये गये. फिर बारी आयी जयदीप की. उसे भी उसी अंदाज में मौत नसीब हुई. इसके अलावा भी कई लोगों की मौत सेतु पर हुई वाहन दुर्घटनाओं में हो चुकी है.