कौंशांबी में मुरी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से बाधित हुआ था आवागमन
सीवान : लगातार तीन दिनों से निरस्त रही अप लिच्छवी एक्सप्रेस का मंगलवार से परिचालन सामान्य हो गया.कौशांबी में मुरी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते ट्रेन बाधित हुई थी.मात्र अप ट्रेन के तीन दिनों तक निरस्त रहने से स्थानीय रेलवे को तकरीबन एक लाख रुपये का नुकसान हुआ. पिछली 28 मई की रात मुरी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसके चलते आदर्श नगर को जानेवाली अप 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस 30 व 31 मई तथा एक जून को व डाउन 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस 29, 30 व 31 मई को ठप रही.
अनुमान के मुताबिक अप ट्रेन के प्रत्येक दिन औसतन सत्तर यात्रियों का आरक्षण टिकट निरस्त हुआ, जिससे एक लाख रुपये से अधिक का रेलवे को घाटा उठाना पड़ा.स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डाउन लिच्छवी का सोमवार से तथा अप लिच्छवी एक्सप्रेस का मंगलवार से संचालन प्रारंभ हो गया है.