संवाददाता,पटना : सोमवार की दोपहर राजधानी में आयी आंधी-पानी के बाद मंगलवार को चिलचिलाती धूप से थोड़ी राहत मिली. इससे तापमान में करीब तीन डि.से की गिरावट दर्ज करते हुए 39.5 डि.से रिकार्ड किया गया. इससे मंगलवार को लोगों ने गरमी से थोड़ी राहत महसूस की. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों तक तापमान में एक से दो डि.से का उतार-चढ़ाव होगा,लेकिन गरमी सामान्य रूप से जारी रहेगा. मंगलवार को सुबह से आसमान साफ था और धूप निकली थी. साथ ही दिन भर पुरवा हवा भी चलती रही. इससे सूबे में नमी की मात्रा काफी बढ़ी हुई है. आलम यह है कि तीखी गरमी से ज्यादा ऊमस महसूस हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि पूर्वी बिहार में तीन दिन विलंब से मॉनसून प्रवेश करने की संभावना है. साथ ही पश्चिमी व दक्षिणी बिहार में अभी बारिश की संभावना नहीं है,लेकिन अगले चार-पांच दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव होने के बावजूद गरमी से लोगों को राहत मिलने की संभावना नहीं है.
तापमान गिरा, गरमी से थोड़ी राहत
संवाददाता,पटना : सोमवार की दोपहर राजधानी में आयी आंधी-पानी के बाद मंगलवार को चिलचिलाती धूप से थोड़ी राहत मिली. इससे तापमान में करीब तीन डि.से की गिरावट दर्ज करते हुए 39.5 डि.से रिकार्ड किया गया. इससे मंगलवार को लोगों ने गरमी से थोड़ी राहत महसूस की. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement