नयी दिल्ली : लापता बच्चों के बारे में सूचनाएं साझा करने के लिए सोशल माध्यम के रूप में एक वेबपोर्टल आज यहां सरकार द्वारा शुरू किया गया. महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से ‘खोया-पाया’ नामक यह वेबसाइट शुरू की. इस मंच पर लोग लावारिस, गुम हो गये और संदिग्ध व्यक्ति के साथ देखे गये बच्चों के बारे में बता सकते हैं.
फिलहाल लापता बच्चों के लिए ‘ट्रैक चाइल्ड’ नामक एक वेबसाइट है जो पुलिस और नागरिक समेत संबंधित पक्षों के बीच नेटवर्किंग प्रणाली उपलब्ध कराती है ताकि गुम बच्चे का पता लगाने में आसानी हो. मेनका गांधी ने कहा, ‘यह अनोखी पहल है. वैसे हमारे पास ट्रैक चाइल्ड वेबसाइट है लेकिन इसकी कुछ सीमाएं हैं क्योंकि यह मूल रूप से पुलिस की है. अतएव, एक पोर्टल की जरुरत महसूस की गयी जिसमें सभी हिस्सा ले सकें.
इस पोर्टल की मदद से लोग अपने आप सूचना अपलोड कर सकते हैं.’ इस वेबसाइट पर आमलोग जहां ऐसे गुम बच्चों के फोटो और डाल सकते हैं वहीं इन बच्चों के अभिभावक भी अपने बच्चे के बारे में सूचना डाल सकते हैं. नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के अनुसार हर साल लापता होने वाले बच्चों का आंकडा 70 हजार है.