कराची : पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष पद के लिए आज पूर्व कप्तान जहीर अब्बास को नामांकित किया. इससे पहले खेल की वैश्विक संस्था आईसीसी ने कहा था कि उसे इस पद के लिए दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों की तलाश है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने जुलाई 2016 से आईसीसी अध्यक्ष पद को सिर्फ दिग्गज पूर्व खिलाड़ी के लिए ही रखने के आईसीसी के फैसले को देखते हुए कल अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी. पीसीबी में सेठी के मुख्य सलाहकार रह चुके अब्बास ने पाकिस्तान की ओर से 78 टेस्ट और 62 वनडे खेले हैं.