फोटो. 084837 : शाहकुंड में आंधी से मृत महिला का शव व परिजनशाहकुंड. शाहकुंड थाना क्षेत्र के बेलथू पंचायत के महतो स्थान गांव के सिगेश्वर महतो की पत्नी सिया देवी (70) की मौत सोमवार को देर शाम आयी आंधी के चपेट में आने से हो गयी. परिजनों के अनुसार वृद्धा शौच कर घर लौट रही थी, तभी वह आंधी की चपेट में आ गयी. महिला को आंधी से गहरी चोट पहुंची. परिजन महिला की खोज करने लगे. देर रात बहियार में वह मृत पायी गयी.महिला के पुत्र रघुनंदन महतो के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. वृद्धा की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.मृतका की पौत्री की शादी बुधवार को थी. घटना से घर में खुशी के बजाय सन्नाटा पसरा था. प्रभारी थानाध्यक्ष ने राम बाबू राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आंधी से मौत की सूचना है.खैरा गांव से युवती का अपहरणशाहकुंड. शाहकुंड थाना क्षेत्र के खैरा गांव से नवम वर्ग की नाबालिग छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. युवती के पिता मो कमालउद्दीन ने जगदीशपुर भखना गांव के कुतुबुद्दीन सहित सात लोगों पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस युवती के बरामदगी के प्रयास में जुटी है.
BREAKING NEWS
आंधी की चपेट में आने से वृद्धा की मौत
फोटो. 084837 : शाहकुंड में आंधी से मृत महिला का शव व परिजनशाहकुंड. शाहकुंड थाना क्षेत्र के बेलथू पंचायत के महतो स्थान गांव के सिगेश्वर महतो की पत्नी सिया देवी (70) की मौत सोमवार को देर शाम आयी आंधी के चपेट में आने से हो गयी. परिजनों के अनुसार वृद्धा शौच कर घर लौट रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement