22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृत्तचित्र में दिखेगा कोलकाता का इतिहास

कोलकाता. कोलकाता महानगर का इतिहास 300 साल से अधिक पुराना है. इस शहर की हर गली व मोहल्ले में इतिहास की कहानियां छिपी हुई हैं. इतिहास की उन उन्हीं कहानियों को अब एक वृत्तचित्र के माध्यम से सारी दुनिया के सामने पेश किया जायेगा. 25-30 मिनट की अवधि के इस वृत्तचित्र में जहां कोलकाता के […]

कोलकाता. कोलकाता महानगर का इतिहास 300 साल से अधिक पुराना है. इस शहर की हर गली व मोहल्ले में इतिहास की कहानियां छिपी हुई हैं. इतिहास की उन उन्हीं कहानियों को अब एक वृत्तचित्र के माध्यम से सारी दुनिया के सामने पेश किया जायेगा. 25-30 मिनट की अवधि के इस वृत्तचित्र में जहां कोलकाता के विकास की कहानी होगी, वहीं इसमें स्वामी विवेकानंद, आचार्य रामकृष्ण परमहंस, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, बीसी राय, सौरव गांगुली इत्यादि के जीवन की झलकियां भी दिखायी देंगी. यह वृत्तचित्र राज्य के पर्यटन विभाग के दिमाग की उपज है, जिसकी तैयारी में नोडल एजेंसी की भूमिका कोलकाता नगर निगम निभायेगा. निगम से मिली जानकारी के अनुसार वृत्तचित्र के निर्माण में केंद्र भी आर्थिक सहायता प्रदान करेगा. इसे बनाने में 3.77 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसे बनाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की संस्था राइट्स को दी जायेगी. लोगों की सुविधा के लिए इस वृत्तचित्र को बांग्ला, हिंदी व अंग्रेजी तीन भाषाओं में निर्माण किया जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वृत्तचित्र को विक्टोरिया मेमोरियल में दिखाने की योजना है, जिसके लिए विक्टोरिया मेमोरियल प्रबंधन की अनुमति का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें