12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारी उपभोक्ता सहकारी समिति लिमिटेड मेघाहातुबुरू का चुनाव

निदेशक पद पर चार विजेता घोषितफोटो : 2 किरीबुरू किरीबुरू. मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदान अंतर्गत एनएमडीसी कर्मचारी उपभोक्ता सहकारी समिति लिमिटेड मेघाहातुबुरू का चुनाव मेघाहातुबुरू सामुदायिक भवन में मंगलवार को संपन्न हो गया. चुनाव प्रक्रि या को सपंन्न कराने के लिए चाईबासा चुनाव पदाधिकारी सह सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विपिन किशोर कंडुलना एंव नोवामुंडी प्रखंड सहकारिता […]

निदेशक पद पर चार विजेता घोषितफोटो : 2 किरीबुरू किरीबुरू. मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदान अंतर्गत एनएमडीसी कर्मचारी उपभोक्ता सहकारी समिति लिमिटेड मेघाहातुबुरू का चुनाव मेघाहातुबुरू सामुदायिक भवन में मंगलवार को संपन्न हो गया. चुनाव प्रक्रि या को सपंन्न कराने के लिए चाईबासा चुनाव पदाधिकारी सह सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विपिन किशोर कंडुलना एंव नोवामुंडी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सह प्रशासक सुमन कुमार सिंह उपस्थित थे. दिन भर मेघाहातुबुरू के कर्मचारियों द्वारा वोट डालने का सिलिसला चलता रहा. संध्या पांच बजे वोटिंग बंद कर मेघाहातुबुरू सहकारिता समिति की गिनती शुरुआत की गयी. चुनाव मे मेघाहातुबुरू से चार सदस्य चुने जाने, जिसमे मो. अफताब आलम 139 मत प्राप्त कर प्रथम, अमित कुमार सोय 100 मत प्राप्त कर द्वितीय, सुरेश चंद्र पान 88 मत प्राप्त कर तृतीय व पीएस भंज 83 मत प्राप्त कर चतुर्थ स्थान पर निदेशक पद के लिए विजयी घोषित किये गये. मालूम हो कि कर्मचारी उपभोक्ता सहकारी समिति के प्रबंधन समिति के चार सदस्यों के लिए कुल 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े थे. इसमें अमित कुमार सोय, अमित कुमार झा, अमृत कुमार साह, अमरनाथ यादव, एके महतो, बी केशपोटा, बी हेम्ब्रम, डुबराज महतो, गुंजन कुमार, आई पूर्ति, किशोर कुमार पान, लक्ष्मीकान्त महतो, एमएसएस कुजुर, मुकुन्द राम बोदरा, मो अफताब आलम, मोइनिम आलम , पीएस भंज, आरके सिंकू, सुरेंद्र तिरिया, शरतचन्द्र पान, एसएन महापात्रा, संतोष कुमार, सुरेश चन्द्र पान, सुदर्शन पान एंव विनोद कुमार के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें