फोटो- सुरेंद्र – शॉट सर्किट से प्रदीप साह के घर में आग लगी- काजीवलीचक लुफत अली लेन की घटना- अग्निशामक की टीम मौके पर पहुंची, आग पर काबू पायासंवाददाता, भागलपुरतातारपुर थाना क्षेत्र के काजीवलीचक लुफत अली लेन में स्थित शॉट सर्किट से प्रदीप साह के किराये के मकान में मंगलवार की शाम आग लग गयी. इस कारण कमरा में रखा पलंग, कपड़ा और अन्य कीमती सामान सहित लगभग 50 हजार रुपये नगर जल गये. सूचना मिलने पर अगिशमन की टीम मौके पर पहुंची और आधा घंटा बाद आग पर काबू पाया. तातारपुर थाना के इंस्पेक्टर केपी सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. प्रदीप साह की पत्नी ने बताया कि घर का सारा कामकाज कर घर के बरामदे पर आराम कर रहे थे. तभी अचानक आग की ऊंची लपट दिखायी देने लगी. शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बालटी से पानी व बालू भी डाला, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस दौरान अग्निशामक कार्यालय में फोन कर दमकल गाड़ी को बुलाया. इन सब में आधा घंटा बीत गया. आग लगने से घर में रखे लगभग 50 हजार रुपये, सोने व चांदी के आभूषण सहित कई सामान जल गये. पति प्रदीप साह सोना व चांदी के कारीगर हैं. 15 दिन पहले अशोक कुमार पंडित घर में (पीरपैंती) किराया पर रहने के लिए आया है. उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि किसी ने घर में आग लगायी है. उन्होंने कहा कि आग शॉट सर्किट से ही लगी है.
50 हजार नगदी व कीमती सामान राख
फोटो- सुरेंद्र – शॉट सर्किट से प्रदीप साह के घर में आग लगी- काजीवलीचक लुफत अली लेन की घटना- अग्निशामक की टीम मौके पर पहुंची, आग पर काबू पायासंवाददाता, भागलपुरतातारपुर थाना क्षेत्र के काजीवलीचक लुफत अली लेन में स्थित शॉट सर्किट से प्रदीप साह के किराये के मकान में मंगलवार की शाम आग लग गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement