नयी दिल्ली: अरविंद केजरीवाल को आज दोस्ताना सलाह देते हुए भाजपा ने उनसे कहा कि हर किसी से लडाई मोल लेने के बजाय दिल्ली के मुख्यमंत्री सरकार चलाने जैसे ‘गंभीर काम’ पर ध्यान केन्द्रित करें तो अच्छा रहेगा.भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘‘केजरीवाल ने निर्णायक विजय हासिल की है. मुङो बार बार यह कहते हुए खेद हो रहा है कि शासन की अनदेखी हो रही है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवालजी, मुझे एक बिन मांगी दोस्ताना सलाह देने दीजिए। शासन चलाना एक गंभीर काम है, कृपया इसे ध्यान में रखिए.’’ प्रसाद ने कहा कि केजरीवाल ‘‘हर किसी से लड रहे हैं, वह अपनी खुद की पार्टी से लड रहे हैं, उप राज्यपाल नजीब जंग से लड रहे हैं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह से लड रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी से लड रहे हैं, वह अफसरों से लड रहे हैं, उनके कमरों में ताले लगा रहे हैं. इसके बजाय, उन्हें काम करना चाहिए.’’
दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) में बिहार के अधिकारियों की नियुक्ति के फैसले को एक ‘‘गंभीर मामला’’ बताते हुए उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अधिकारियों की नियुक्तियों की प्रक्रिया को कैसे बदला जा सकता है.