नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड की बीसीसीआई में भूमिका पर असमंजस की स्थिति आज भी जारी रही जब बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनकी सेवाएं समय आने पर ली जाएंगी. बीसीसीआई के नव गठित क्रिकेट सलाहकार पैनल से द्रविड की गैरमौजूदगी पर ठाकुर ने टाइम्स नाउ से कहा, बीसीसीआई उनके दर्जे के किसी भी क्रिकेटर की सेवाएं लेना चाहेगा. समय आने पर घोषणा की जाएगी. सभी लोगों को एक ही पैनल में शामिल नहीं किया जा सकता.
क्रिकेट सलाहकार पैनल में पूर्व महान खिलाडियों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को शामिल किया गया है. ठाकुर ने कहा, क्रिकेट की बेहतरी के लिए हमें उनकी सेवाओं की जरुरत है. वे स्वर्णिम पीढी का हिस्सा थे.