नयी दिल्ली : देश के दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज अपनी सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए इसे बहुत ही बेहतरीन बताया. प्रसाद ने अपने मंत्रालय का लेखा-जोखा पेश करते हुए कहा कि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेत्तृत्व में बनी इस सरकार ने शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं.
दूरसंचार मंत्रालय ने मोबाइल स्पेक्ट्रम नीलामी में अब तक की सबसे अधिक राशि इकठ्ठा करने का काम किया है. सरकार के एक साल के काम के आधार पर ये बात पूरे विश्वास के साथ कही जा सकती है कि अब आशा, आत्म-विश्वास, सामूहिक इच्छा शक्ति का का माहौल बना है, जिसकी वजह से काम काज पारदर्शी तरीके से हो रहा है.
अपने मंत्रालय की बड़ी उपलब्धियों के बारे में गिनाते हुए प्रसाद ने इन बिन्दुओं पर प्रमुखता से प्रकाश डालते हुए बताया –
– देश के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी हुई, जिसकी वजह से सरकार के खजाने में 1,09,874 करोड़ की राशि आई.
– देश में बीएसएनएल के मोबाइल धारकों को 15 जून से मुफ्त रोमिंग की सुविधा मिलनी शुरू कर दी जाएगी.
– फुल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की सेवा भी जुलाई में शुरू होगी.
– सरकार की डिजिटल इंडिया योजना विचारधारा निरपेक्ष, पार्टी निरपेक्ष और गरीबों के हित में काम करेगी.
– पिछले 11 महीनों में राष्ट्रीय दूरसंचार घनत्व सबसे अधिक दर से बढ़ा है.
– ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार घनत्व 4.5% की दर से बढ़ा.
– देश में ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में क्रांति आई है. पिछले साल मई 2014 में 6.53 करोड़ उपभोक्ताओं के पास ब्रॉडबैंड कनेक्शन थे जबकि मार्च 2015 में ये आंकड़ा 9.92 करोड़ तक पहुंच गया है.
– टेलिकॉम के क्षेत्र में पिछले एक साल में सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) आया.
– सरकार ने देशभर में इस साल 2500 वाई-फाई हॉट स्पॉट शुरू करने की योजना बनायी है.
– बीएसएनएल के लैंडलाइन नंबर से देश भर में किसी भी नेटवर्क पर रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक मुफ्त कॉल करने की सुविधा प्रदान की गयी.
– एमटीएनएल लैंडलाइन के उपभोक्ताओं को भी दिल्ली और मुंबई में किसी भी नेटवर्क पर फ्री लोकल कॉल और दोनों शहरों के एमटीएनएल नंबरों के बीच रात्रि में मुफ्त फोन सेवा की सुविधा प्रदान की गयी है.
– देश के 27215 डाकघरों को एक इकाई के रूप में नेटवर्क द्वारा जोड़ा गया.
– कोर बैंकिंग की सुविधा वाले डाकघरों की संख्या को 236 से बढाकर 2590 किया जा चुका है.
– सीएजी ने भी अपनी रिपोर्ट में ये माना है कि देश की सरकारी स्पीड पोस्ट सेवा किसी भी अन्य प्राइवेट कूरियर सेवा से बेहतर है.
– हमारा मंत्रालय अगले दो सालों में देश के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों में बीएसएनएल की तरफ से वाई-फाई हॉटस्पॉट शुरू करने को लेकर संकल्प प्रकट करता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.