अपने कार्यालय कक्ष में बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को हर सोमवार कार्ड बनाने का प्रगति प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया व कहा कि स्थल, मशीनों की संख्या, ऑपरेटर का नाम व मोबाइल नंबर उन्हें रिपोर्ट के साथ भेजें. उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने वाले कर्मियों के पास उनकी एजेंसी द्वारा निर्गत आइडी कार्ड भी होना चाहिए.
इसके साथ ही स्थल पर इस सूचना का बोर्ड भी होना चाहिए कि आधार कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. वहीं डीडीसी ने बताया कि प्राथमिकी के बाद जिन पांच स्थलों पर कार्ड बनाने का काम रोक दिया गया था, वहां भी काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है, ताकि काम तेज गति से पूरा हो सके. इसके साथ ही उन्होंने तत्काल काम चलाने के लिए आधार कार्ड का प्रिंट आउट सादा कागज पर देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए एजेंसी 10 रुपये प्रति पेज के हिसाब से शुल्क ले सकती है, पर ये व्यवस्था केवल प्रखंड मुख्यालय में ही होगी. प्रिंट भी उन्हें ही दिया जायेगा, जो ऐसा जरूरी समङोंगे. प्रिंट लेना बाध्यकारी नहीं होगा. बैठक में डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार शाही के अलावा आशीष कुमार, राम राज सरकार, अमर नाथ दास, प्रिंस कुमार व मो अरशद सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.