12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो-इंट्री में बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक तोड़ी दुकान क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग

भागलपुर: भीखनपुर, त्रिमूर्ति चौक के पास सोमवार शाम सात बजे नो-इंट्री के दौरान बालू लदा ट्रैक्टर बेकाबू हो गया. इस दौरान ट्रैक्टर अजमेरी मीट दुकान में घुस गया. दुकान में दो ग्राहक चिकन ले रहे थे, जो ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. दोनों ग्राहकों की बाइक को बेकाबू ट्रैक्टर ने रौंद […]

भागलपुर: भीखनपुर, त्रिमूर्ति चौक के पास सोमवार शाम सात बजे नो-इंट्री के दौरान बालू लदा ट्रैक्टर बेकाबू हो गया. इस दौरान ट्रैक्टर अजमेरी मीट दुकान में घुस गया. दुकान में दो ग्राहक चिकन ले रहे थे, जो ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये.
दोनों ग्राहकों की बाइक को बेकाबू ट्रैक्टर ने रौंद दिया. लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चालक को भीड़ से निकाल कर इशाकचक थाने भेजा. दुर्घटना के विरोध में लोगों ने एक अन्य ट्रैक्टर को सड़क के बीचोबीच खड़ा कर जाम कर दिया.

लोगों का आक्रोश दुर्घटना से ज्यादा नो-इंट्री में ट्रैक्टर घुसने पर था. लोगों ने कहा कि पुलिसवाले दस रुपये लेकर किसी भी बड़े वाहन को आसानी से नो-इंट्री में प्रवेश करा देते हैं. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. करीब दो घंटे तक भीखनपुर चौक जाम रहा. इसकी सूचना मिलते ही इशाचक इंस्पेक्टर राम विजय शर्मा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, तिलकामांझी थानेदार नीरज कुमार सिंह, दारोगा विकास कुमार, आदमपुर के जमादार दानी सिंह सदल-बल मौके पर पहुंचे. लेकिन दुकानदार और बाइक मालिक हर्जाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा कर सड़क जाम खत्म करवाया. साथ ही इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि किसी भी सूरत में नो-इंट्री के दौरान ट्रैक्टर भीड़-भाड़ और मुख्य बाजार में प्रवेश नहीं करेगी. मीट दुकानदार बबलू ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से 50 मुर्गा मर गया. साथ ही मुर्गा रखने का जाली भी टूट गया. करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है. उधर, बाइक मालिक तनवीर आलम (भीखनपुर) और अभय राज (हवाई अड्डा के पास) भी अपनी-अपनी क्षतिग्रस्त बाइक को लेकर हर्जाना मांग रहे थे.

इशाकचक पुलिस से उलङो लोग
घटना के बाद सबसे पहले इशाकचक पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सड़क के बीच से ट्रैक्टर हटाने का प्रयास किया तो लोग पुलिस से उलझ गये. दोनों के बीच नोक-झोक हो गयी. आनन-फानन में अन्य थानों को खबर किया गया. इसके बाद लोगों का आक्रोश कुछ कम हुआ.
बड़ा सवाल, शाम 7 बजे कैसे घुसा ट्रैक्टर
रात नौ बजे के बाद नो-इंट्री खत्म होती है. लेकिन भीखनपुर चौक में शाम सात बजे बालू लदा दो ट्रैक्टर कैसे घुस गया, यह जांच का विषय है. नो-इंट्री में बड़े वाहन के घुस जाने से अक्सर इस तरह की दुर्घटनाएं होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें