प्रताप मिश्र
सरायकेला : गरीबों को चीनी अब महंगे दर पर खरीदना नहीं पड़ेगा. जनवितरण प्रणाली के दुकान से उन्हें अब सस्ते दर पर चीनी मिलेगी. इसके लिए सरकार द्वारा जिला के गरीबों को चीनी वितरण करने की स्वीकृति दे दी गयी है. सस्ते दर पर चीनी उपलब्ध कराने की योजना से जिला के 147250 परिवारों को लाभ मिलेगा. इस संबंध में प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि सरायकेला खरसावां जिला में बीपीएल परिवारों की संख्या 79093 है .
जबकि अंत्योदय योजना के लाभुकों की संख्या 34356 व अतिरिक्त बीपीएल धारी परिवार 33801 हैं. इन परिवारों को सस्ते दर 18.35 रुपये कीदर पर सरकार द्वारा राशन दुकानों के माध्यम से चीनी दिया जाना है. इसके लिए चीनी उप आबंटित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक परिवार को प्रत्येक माह दो किलोग्राम चीनी दिया जाना है.
वित्तीय वर्ष 2015-16 में माह मई से मार्च तक का आबंटन तय कर लिया गया है. प्रत्येक माह प्रखंडवार खर्च के अनुसार चीनी उप आबंटित किया जायेगा.
राशन दुकानों को मई माह में प्राप्त चीनी का आबंटन: सरायकेला प्रखंड में 440.64 क्वींटल, खरसावां में 305.10, गम्हरिया में 360.16, कुचाई में 259.98 , राजनगर में 284.76 ,चांडिल में 450.84 ,नीमडीह में 371.08 व ईचागढ़ प्रखंड में 472.44 क्वींटल चीनी उप आबंटित किया गया है.
किस प्रखंड में कितने हैं लाभुक: सरायकेला 22032, खरसावां 15255, गम्हरिया18008, कुचाई 12999, राजनगर14238, चांडिल 22540, नीमडीह 18554 व ईचागढ़ प्रखंड में 23622 लाभुकों को चीनी सस्ते दर पर मिलेगी.