जमशेदपुर: 2009 के विस चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को एसडीजेएम की अदालत में पेश हुए. यहां धारा 313 के तहत मुख्यमंत्री का बयान दर्ज किया गया. अपने बयान में सीएम ने खुद को निदरेष बताया. इसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 11 जून निर्धारित की. मुख्यमंत्री एसडीजेएम कोर्ट में लगभग आधे घंटे तक रहे. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री के हाजिर होने को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
मालूम हो कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में 13 जनवरी 2009 को आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया था. आरोप था कि चुनाव के दौरान सीतारामडेरा स्थित शिव हनुमान मंदिर में भाजपा का कार्यालय खोलकर चुनाव प्रचार किया जा रहा था. इस मामले में तत्कालीन दंडाधिकारी शिवेंद्र मोहन कुमार के बयान पर उक्त कांड दर्ज किया गया था.
सुबह पौने नौ बजे कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री रघुवर दास का कारकेट सोमवार की सुबह पौने नौ बजे कोर्ट पहुंचा. मुख्यमंत्री के साथ सिटी एसपी चंदन झा, डीएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. उनके साथ भाजपा के चंद्रशेखर मिश्र, देवेंद्र सिंह, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे. इस मौके पर वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने फूलों का गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया.