Advertisement
अस्पताल के संविदा कर्मचारी गये हड़ताल पर
हाजीपुर : वैशाली के स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर यह हड़ताल की गयी है. इस हड़ताल में आशा, प्रबंधन इकाई के कर्मचारी, डाटा ऑपरेटर, एएनएम, ए ग्रेड नर्स , ममता के साथ-साथ सभी आउट सोर्स कर्मचारी शामिल हैं. […]
हाजीपुर : वैशाली के स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर यह हड़ताल की गयी है.
इस हड़ताल में आशा, प्रबंधन इकाई के कर्मचारी, डाटा ऑपरेटर, एएनएम, ए ग्रेड नर्स , ममता के साथ-साथ सभी आउट सोर्स कर्मचारी शामिल हैं. इनमें संघ की वैशाली शाखा के अध्यक्ष शिशिर कुमार, उपाध्यक्ष नवदीप कुमार, सचिव रीतेश कुमार, निभा रानी, कोषाध्यक्ष राजू कुमार, सत्य प्रकाश कुमार, राज्य प्रतिनिधि चंद्रशेखर कुमार, विपुल कुमार, रेणु कुमारी, धमेंदर कुमार, श्याम प्रकाश सहित अन्य लोग शामिल थे. बिहार राज्य दंत चिकित्सक संघ के महासचिव मुकेश सिंह चौहान ने भी हड़ताल का समर्थन किया है.
संघ ने मांग की है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को नियमित किया जाये.जब तक नियमित की प्रक्रिया चलेगी, तब तक दिल्ली सरकार की तरह संविदा कर्मी को हटाया नहीं जाये. गत साल 14 अक्तूबर को सात संविदा कर्मियों पर दर्ज केस को वापस लेने, सभी संविदा कर्मियों को भी नियमित कर्मियों की तरह सुविधा देने, आशा एवं ममता को उनके कार्य के अनुसार निश्चित वेतन देने सहित सात मांगों को पूरी करने के लिए यह हड़ताल की गयी है.
वहीं सदर अस्पताल में मरीजों के बीच कोहराम मच गया. हड़ताल के पहले दिन ही सैकड़ों मरीज बगैर इलाज के ही लौट गये.दर्जनों रोगियों को प्राइवेट अस्पताल का सहारा लेना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement