कराची: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख और भुट्टो परिवार के वारिस बिलावल भुट्टो जरदारी करीब सात महीने बाद सोमवार को स्वदेश लौट आए. कराची पहुंचने के बाद उन्हें जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उनके आवास बिलावल हाउस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया गया.
बिलावल पंजाब में पार्टी का आधार बढ़ाने के मकसद से रैलियों को संबोधित कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि बिलावल पिछले साल उस वक्त विदेश गए थे जब उनकी अपने पिता आसिफ अली जरदारी के साथ मतभेद की खबरें आई थीं. बाद में जरदारी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि उनके बेटे को राजनीति में परिपक्वता हासिल करने के लिए समय की जरुरत है. बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की प्रधानमंत्री थीं और साल 2007 में एक आतंकवादी हमले में उनकी मौत हो गई थी.