कोलकाता : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई की नवगठित सलाहकार समिति में अपने भूमिका के बारे में अब तक जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के साथ पैनल में रखा गया है.
Advertisement
बीसीसीआई की सलाहकार समिति में शामिल किये जाने पर खुश हैं सौरव गांगुली
कोलकाता : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई की नवगठित सलाहकार समिति में अपने भूमिका के बारे में अब तक जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के साथ पैनल में रखा गया है. गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, मुझे अभी समिति […]
गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, मुझे अभी समिति के बारे में पता चला है, इसके अलावा मुझे कुछ नहीं पता. मुझे यह तक नहीं पता कि सलाहकार समिति की भूमिका क्या होगा. लेकिन मुझे सचिन और लक्ष्मण के साथ काम करने की खुशी है.
तेंदुलकर, गांगुली और लक्ष्मण आज को सलाहकार समिति में शामिल किया गया जो बोर्ड और राष्ट्रीय टीम का भविष्य की चुनौतियों के लिए जरुरी प्रगतिशील कदम उठाने में मार्गदर्शन करेगी. समिति में इस तिकडी की भूमिका के बारे में बीसीसीआई ने कहा कि घरेलू ढांचे को मजबूत करने और राष्ट्रीय टीम को कडे विदेशी दौरे के लिए तैयार करने में इन तीन दिग्गजों का मार्गदर्शन लिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement