चंदवा (लातेहार) बाना (चकला) स्थित निर्माणाधीन अभिजीत ग्रुप के पावर प्लांट परिसर में सोमवार की सुबह फिर आग लग गयी. यह घटना परिसर के सदाबर स्थित फेज वन के स्विच यार्ड एरिया के स्टोर में घटी. आगजनी में लोहा चोरों का हाथ बताया जा रहा है. सुरक्षाकर्मियों ने दिन के 10 बजे आग लगने की सूचना प्रोजेक्ट हेड अमरेंद्र कुमार को दी. कंपनी के एक दमकल को आग बुझाने में लगाया गया. दिन के 12 बजे लातेहार से दूसरा दमकल पहुंचा.
तब तक काफी क्षति हो चुकी थी. तेज हवा के कारण आग की लपटें तेज थीं. देर शाम तक आग बुझ नहीं पायी थी. मालूम हो कि 22 मई की रात भी लोहा चोरों ने सीएचपी एरिया में आग लगा दी थी. 11 दिन के अंदर दूसरी बार आग लगाये जाने की घटना से पुलिस पिकेट की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. लोहा चोरों ने आग लगायी प्रोजेक्ट हेड अमरेंद्र कुमार ने बताया : आगजनी में लोहा चोर गिरोह का हाथ है. इसकी प्राथमिकी भी चंदवा थाना में दर्ज करा दी गयी है. इस गिरोह में सैकड़ों लोग है.
सैप के जवानों के साथ भी उलझ जाते हैं. आगजनी से प्लांट को अब तक करीब एक अरब रुपये का नुकसान हो चुका है. श्री कुमार ने पुलिस प्रशासन से लोहा चोरों पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित करने की मांग की है.