कराची : छह साल में पहली घरेलू श्रृंखला में मिली कामयाबी से उत्साहित पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा है कि क्रिकेट खेलने वाले देशों को पाकिस्तान की मदद के लिये आगे आना चाहिये. पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर कल आखिरी वनडे मैच बारिश के कारण रद्द […]
कराची : छह साल में पहली घरेलू श्रृंखला में मिली कामयाबी से उत्साहित पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा है कि क्रिकेट खेलने वाले देशों को पाकिस्तान की मदद के लिये आगे आना चाहिये. पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर कल आखिरी वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया लेकिन इसे देखने भारी तादाद में दर्शक आये थे.
मिसबाह ने कहा, जिस तरीके से लोगों ने हमारी हौसलाअफजाई की है, उससे शेष विश्व को पैगाम जाता है कि पाकिस्तान में अब नियमित तौर पर अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिये उन्हें हमारी मदद करनी चाहिये. उन्होंने श्रीलंका, बांग्लादेश और भारत समेत एशियाई टीमों से पीसीबी का सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट ने साबित कर दिया है कि यहां जुनून की कमी नहीं है. मैं चाहूंगा कि एशियाई टीमें पाकिस्तान आकर खेलें. यह मेरे लिये सपना सच होने जैसा होगा.
मुख्य चयनकर्ता हारुन रशीद ने कहा, मैने कभी क्रिकेट मैच देखने आने वाले लोगों में इतना अनुशासन नहीं देखा. इससे साबित होता है कि पिछले छह साल से अपनी सरजमीं पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होने से पाकिस्तानी अवाम किस कदर आहत थी. दूसरे वनडे के दौरान एक आत्मघाती हमले की कोशिश नाकाम किये जाने के बावजूद तीसरा मैच देखने बड़ी तादाद में लोग आये थे.
पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उस घटना के बाद भी जिंबाब्वे टीम ने अपना दौरान जारी रखा जो पीसीबी के लिये बड़ी राहत की बात थी. उन्होंने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष इस श्रृंखला और सुरक्षा प्रोटोकाल पर पूरी रिपोर्ट आईसीसी की अगली बैठक में देंगे. पूर्व टेस्ट कप्तान रशीद लतीफ ने भी कहा कि आईसीसी को पाकिस्तान को नियमित तौर पर अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी देनी चाहिये.