मुंबई : दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से आगामी एशेज श्रृंखला में 5-0 से जीत दर्ज कर इंग्लैंड का सुपडा साफ करेगा. ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा मैं एशेज को लेकर उत्सुक हूं. मैंने पहले 5-0 से जीत का अनुमान लगाया था लेकिन अब मुझे लगता है कि यह अंतर 10-0 का होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पिछली श्रृंखला को 5-0 से खत्म किया था.
एक ब्रांड के लिए यहां पहुंचे मैकग्रा ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत अच्छा खेल रही है जबकि विश्व कप के नॉक आउट दौर से बाहर होने से इंग्लैंड के विश्वास में कमी आई है. मैं हर मैच में ऑस्टेलिया की जीत के साथ अच्छा क्रिकेट चाहता हूं.