केतार(गढ़वा). बीआरसी केतार के लाखों के उपस्कर भवनाथपुर बीआरसी में वर्षों से धूल फांक रहे हैं. जेनरेटर, फोटो स्टेट स्कैन मशीन, कुर्सी, मेज, गद्दा, कंप्यूटर समेत अन्य उपस्कर भवनाथपुर बीआरसी में केतार बीआरसी के लिए विभाग ने भेजा था. जिसे बीआरसी शुरू होने के साथ ही लगाया जाना था.
किंतु विभागीय लापरवाही के कारण अभी तक ये सामान धूल फांक रहे हैं. इस कारण केतार बीआरसी क ो काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में बीइइओ कौशल किशोर चौबे ने कहा कि केतार बीपीओ को जल्द से जल्द सामान ले जाकर केतार बीआरसी में लगाने को कहा गया है. बहुत जल्द केतार बीआरसी में सभी सामान को पहुंचाया जायेगा.